क्रिकेट: अरुण जेटली के बेटे बन सकते हैं अगले बीसीसीआई सचिव, जय शाह की लेंगे जगह!
- अगले बीसीसीआई सचिव सकते हैं रोहन जेटली
- बीसीसीआई सचिव पद की रेस में हैं रोहन जेटली
- जय शाह की जगह लेंगे रोहन जेटली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह के अगले इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) के चेयरमैन बनने की अटकलें तेज हो गई है। आपको बता दें, आईसीसी के चेयरमैन के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त है। ऐसे में एक बड़ा सवाल सबके मन में खड़ा होता है कि जय शाह के बाद बीसीसीआई के सचिव के रूप में अगला चेहरा कौन होगा? बीसीसीआई के सचिव पद की रेस में कई लोगों के नाम सामने आए हैं। इनमें, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, कोषाध्यक्ष आशीष शेलार से लेकर आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल के नाम शामिल हैं। अब इस दौड़ में रोहन जेटली का नाम भी जुड़ गया है। चर्चा है कि रोहन इस बीसीसीआई के सचिव पद की इस रेस में सबसे दमदार खिलाड़ी हैं।
कौन हैं रोहन जेटली?
रोहन जेटली भाजपा के दिवंगत नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे हैं। फिलहाल रोहन दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहन का नाम बीसीसीआई के चेयरमैन की रेस में सबसे आगे है। यहां तक की सभी ने उनके सचिव बनने को लेकर सहमती भी जताई है। बता दें, बीसीसीआई के बाकी सभी पदाधिकारी अपने पदों पर बरकरार रहेंगे क्योंकि उनके कार्यकाल समाप्त होने में अभी एक साल बाकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिनों पहले इस रेस में सीएबी के पूर्व अध्यक्ष अविषेक डालमिया का नाम भी जोड़ा गया था।
शाह का चेयरमैन पद के लिए नामांकन अभी बाकी
ऐसा कहा जा रह है कि जय शाह को आईसीसी के चेयरमैन के चुनाव में 16 में से 15 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है लेकिन शाह इस चुनाव में नामांकन दाखिल करेंगे या नहीं यह अभी क्लियर नहीं है। बता दें, शाह के पास बीसीसीआई सचिव के रूप में अभी एक साल का वक्त बचा हुआ है। उनके कार्यकाल के पूरा होने के बाद उन्हें बीसीसीआई में वापसी के लिए अनिवार्य तीन साल का 'कूलिंग ऑफ पीरियड' पर जाना होगा। जय शाह के लिए यह पीरियड अक्टूबर 2025 में शुरु होगा।
Created On :   26 Aug 2024 9:18 PM IST