वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले सभी ग्राउंड्स होंगे अपग्रेट, बीसीसीआई करेगी 500 करोड़ रुपये खर्च
- स्टेडियम्स को मिलेंगे 50-50 करोड़ रुपये
- सारे स्टेडियम्स में होंगे कई तरह के काम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब केवल तीन महीनों का समय बचा है। इसी हफ्ते की शुरुआत में आईसीसी ने टूर्नामेंट का ऑफिशियल शेड्यूल जारी किया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने करीब तीन महीने बाद 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई करीब सात स्टेडियमों को सुधरवाएगी, जिसके लिए बोर्ड सभी स्टेडियम्स को 50-50 करोड़ रुपये देगी।
सारे स्टेडियम्स में होंगे कई तरह के काम
रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नई फ्लडलाइट्स और कॉर्पोट बॉक्स लगवाएगी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की ड्रेसिंग रूम अपग्रेड होगी। पुणे के स्टेडियम में छत का काम करवाया जाएगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम और चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पिच और एलईजी लाइट्स का काम करवाया जाएगा। धर्मशाला के ग्राउंड में नई आउटफील्ड तैयार की जाएगी। जबकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के टिकट सिस्टम और वॉशरुम को ठीक करवाएगी।
ग्राउंड्स पर 500 करोड़ रुपये होंगे खर्च
वनडे वर्ल्ड कप से पहले बीसीसीआई इन स्टेडियम्स को सुधरवाने और इनकी सुविधाओं को वर्ल्ड क्लास बनवाने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है। जिसमें वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले सभी स्टेडियम्स को 50-50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। ताकि वर्ल्ड कप के दौरान किसी भी तरह की समस्याएं उत्पन्न ना हो।
इन दस ग्राउंड्स पर होगा पूरा वर्ल्ड कप
क्रिकेट का यह महाकुंभ राउंड रॉबिन फॉर्मेट में कुल 46 दिनों तक चलेगा। इस दौरान तीन नॉक आउट मुकाबले समेत कुल 48 मुकाबले खेले जाएगा। यह पूरा टूर्नामेंट भारत के बारह अलग-अलग शहरों में खेला जाएगा। जिसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलुरु, हैदराबाद, तिरुवंतपुरम, अहमदाबाद, लखनऊ, पूणे, गुवाहाटी, धर्मशाला और कोलाकाता शामिल है। हालांकि, तिरुवंतपुरम और गुवाहाटी केवल प्रैक्टिस मैचों की मेजबानी करेंगे।
Created On :   30 Jun 2023 6:17 PM IST