IPL 2025: आरसीबी की लगातार दो जीत से गदगद नजर आए एबी डिविलियर्स, IPL टाइटल जीतने के बारे में कहा कुछ ऐसा कि फैंस में आई खुशी की लहर

आरसीबी की लगातार दो जीत से गदगद नजर आए एबी डिविलियर्स, IPL टाइटल जीतने के बारे में कहा कुछ ऐसा कि फैंस में आई खुशी की लहर
  • जीत से गदगद नजर आए एबी डिविलियर्स
  • पहले मैच में आरसीबी ने केकेआर को हराया
  • दूसरे मैच में आरसीबी ने चेन्नई को हराया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 सीजन में शानदार आगाज किया है। अभी तक आईपीएल में आरसीबी ने दो मैच खेले हैं। जिसमें दोनों ही मैच में टीम को जीत मिली है। हालांकि, इस दौरान दोनों ही मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला लगभग नहीं ही चला है। इस बीच साउथ अफ्रीका के रिटायर्ड खिलाड़ी और आरसीबी फ्रेंचाइजी के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि टीम का संतुलन पिछले सीजन की तुलना में '10 गुना बेहतर' है।

बीते शुक्रवार को आरसीबी की टीम ने चेपॉक स्टेडियम में 17 साल बाद पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराया है। जिसके बाद एबी डिविलियर्स ने अपने पॉडकास्ट 'एबी डिविलियर्स 360' पर कहा- RCB टीम का संतुलन पिछले सीजन की तुलना में 10 गुना बेहतर है।

आरसीबी टीम के बारे में एबी का बयान

एबी ने कहा- पिछले साल मैंने आरसीबी के संतुलन की जरूरत के बारे में बात की थी। लेकिन यह गेंदबाजों, बल्लेबाजों या फील्डरों के बारे में नहीं है। यह आईपीएल टीमों और विकल्पों में एक अच्छे संतुलन के बारे में है। डिविलियर्स ने आगे कहा- मैने भुवनेश्वर कुमार को देखा तो मुझे लगा कि वह नहीं खेल रहा है और फिर दूसरे मैच में वह टीम में था। आपको यही तो चाहिए। पहले मैच में (केकेआर के खिलाफ) वह टीम में नहीं था और दूसरे मैच में वह किसी और की जगह टीम में था। यही वह संतुलन और गहराई है जो टीम को चाहिए होती है।

एबी ने कहा- आरसीबी के लिए शानदार शुरुआत और यह वास्तव में अच्छा लग रहा है। हम इस बात पर विचार नहीं कर रहे हैं कि 'क्या यह वह साल है जब आरसीबी आईपीएल जीतेगी?' लेकिन मेरा मानना ​​है कि यह आरसीबी की अब तक की सबसे अच्छी शुरुआत है। टीम बेहतरीन दिख रही है।

Created On :   29 March 2025 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story