ICC Ranking 2024: आईसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग हुई जारी, रोहित-विराट को हुआ नुकसान, पहली बार टॉप-5 में पहुंचे जायसवाल

आईसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग हुई जारी, रोहित-विराट को हुआ नुकसान, पहली बार टॉप-5 में पहुंचे जायसवाल
  • आईसीसी ने जारी की सारे फॉर्मेट्स में खिलाड़ीयों की रैंकिंग
  • रोहित-विराट 5-5 पायदान नीचे खिसके
  • यश्सवी जायसवाल दो फॉर्मेट में टॉप-5 में शुमार होने वाले इकलौते खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खिलाड़ियों की रैंकिंग की घोषणा की है। आईसीसी की रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लिस्ट में नीचे खिसक गए हैं। वहीं, चेन्नई टेस्ट के बाद भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और रविचन्द्रन अश्विन को काफी फायदा हुआ है। भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और विकेटकिपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टेस्ट रैंकिंग में क्रमशः पांचवे और छठे पायदान पर हैं। इसी के साथ जायसवाल इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं, जो आईसीसी के दो फॉर्मेट की सूची में टॉप-5 में शुमार हैं।

आईसीसी मेंस बैटिंग रैंकिंग

आईसीसी के बैटिंग रैंकिंग की चर्चा करें तो टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में अच्छा पर्दशन न कर पाने की वजह से दोनों खिलाड़ी सूची में 5-5 पायदान नीचे आ गए हैं। कप्तान शर्मा 716 अंको के साथ 10वें और विराट कोहली 709 अंको के साथ 12 स्थान पर काबिज हैं। दूसरी ओर भारत के युवा खिलाड़ियों ने इस सूची में अपने कमाल के प्रदर्शन के बदौलत अच्छी बढ़त हासिल की है। भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 751 अंकों के साथ 5वें पायदान पर हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 731 अंक के साथ ठीक जायसवाल के नीचे छठे स्थान पर हैं। वहीं, शुभमन गिल ने भी इस सूची में एक अच्छी छलांग मार 701 अंको के साथ 14वें स्थान पर आ गए हैं।

आईसीसी के दूसरे फॉर्मेट्स में भी भारतीय प्लेयर्स का जलवा देखने को मिला हैं। वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 765 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में तीसरे और चौथे पायदान पर भी भारतीय खिलाड़ी ही शुमार हैं। बता दें, तीसरे पर बल्लेबाज शुभमन गिल (763 अंक) वहीं चौथे पर विराट कोहली (746) का नाम है। टी-20 रैंकिंग में सुर्यकुमार यादव (805 अंक) दूसरे वहीं यशस्वी जायसवाल (757 अंक) चौथे पायदान पर हैं।

आईसीसी मेंस बॉलिंग रैंकिंग

आईसीसी के बॉलिंग रैंकिंग की ओर चलें तो इसमें भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। टेस्ट फॉर्मेट की रैंकिंग में रविचन्द्रन अश्विन 871 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (854 अंक) का नाम है। वनडे की रैंकिंग में भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव (665 अंक) चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर टी-20 की रैंकिंग में टॉप-5 की सूची में किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है। हालांकि, रवि बिश्नोई (635 अंक) और अक्षर पटेल (627 अंक) इस सूची में क्रमशः 11वें और 12वें स्थान पर हैं।

आईसीसी मेंस ऑलराउंडर रैंकिंग

आईसीसी के ऑलराउंडर रैंकिंग की बात करें तो भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (475) और रविचन्द्रन अश्विन (370) चेन्नई टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत टेस्ट फॉर्मेट की सूची में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, वनडे और टी-20 फॉर्मेट की सूची में टॉप-5 में किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है।

Created On :   25 Sept 2024 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story