महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: शरद पवार कहेंगे राजनीति को अलविदा? बोले- 'अब मुझे रुकना चाहिए, नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए'

शरद पवार कहेंगे राजनीति को अलविदा? बोले- अब मुझे रुकना चाहिए, नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए
  • विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार ने दिए संन्यास के संकेत
  • 'और कितना चुनाव लड़ें...?' एनसीपी चीफ
  • मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा- पवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। इस कड़ी में एनसीपी के प्रमुख और वरिष्ठ नेता शरद पवार ने राजनीति से संन्यास लेने की ओर इशारा किया है। उन्होंने मंगलवार (5 नवंबर) को बयान दिया कि- मुझे कहीं तो रुकना ही पड़ेगा। मुझे अब कोई चुनाव नहीं लड़ना है। नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए। पवार ने कहा, "मैं 14 बार चुनाव लड़ चुका हूं और कितनी बार चुनाव लड़ूंगा?" आपको बता दें, फिलहाल शरद पवार ने संन्यास का एलान तो नहीं किया पर राजनीति से अलविदा कहना का संकेत जरूर दिया है।

यह भी पढ़े -ब्लैकमेल होने के बाद अजित पवार ने दिया बीजेपी का साथ, चुनाव से पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किया बड़ा खुलासा, पीएम मोदी का जिक्र कर कह दी बड़ी बात

'सत्ता नहीं चाहिए'- एनसीपी चीफ

शरद पवार ने कहा- अब तक 14 बार लड़ चुका हूं और आप लोगों ने एक बार भी मुझे घर नहीं भेजा। हर बार चुनकर दिया। इसलिए कहीं तो रुकना पड़ेगा। नई पीढ़ी को सामने लाना पड़ेगा। यह सूत्र लेकर मैं काम पर लगा हूं। इसका अर्थ मैंने समाजकारण नहीं छोड़ा है। लेकिन सत्ता नहीं चाहिए। लोगों की सेवा और काम करता रहूंगा।

मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा- पवार

एनसीपी चीफ ने कहा- मैं सत्ता में नहीं हूं। राज्यसभा में जरूर हूं। अभी और 1.5 साल बाकी हैं। लेकिन इस डेढ़ साल के बाद अब राज्यसभा में जाना है या नहीं इसका विचार करना पड़ेग। मैं लोकसभा तो नहीं लड़ूंगा। कोई भी इलेक्शन नहीं लड़ूंगा। कितनी बार चुनाव लड़ेंगे? मुझे अब एमएलए या एमपी नहीं बनना है। मैं लोगों को सेवा करना चाहता हूं। अगर हमारे विचारों के साथ सरकार आती है तो हम सरकार के साथ मजबूती से खड़े होंगे।

कब हैं महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव?

महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे। 29 अक्टबर को नामांकन की अंतिम तारीख थी। सभी नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को हुई। वहीं, आज यानि 4 नवंबर को नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट है। जिसके बाद 23 नवंबर को नतीजों का एलान होगा।

Created On :   5 Nov 2024 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story