रेसिपी: सुबह के नाश्ते में ट्राई करें चना चाट मसाला की स्वादिष्ट रेसिपी, जानिए इसे बनाने की आसान विधि
- घर पर बनाएं चना चाट मसाले की टेस्टी रेसिपी
- जानिए इसे बानने की विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोग अपने घरों में सुबह और शाम के नाश्ते में कई तरह के चीजी खाना पसंद करते हैं। जैसे पोहा, उपमा, समोसे या अन्य कोई रेसिपी। हालांकि, घर में बार-बार इन रेसिपी को खाकर परिवार के लोग काफी बोर भी हो जाता है। ऐसे में यदि आप कोई चटपटा और स्वादिष्ट खाना खाने की रेसिपी ट्राई करना चाहते है, तो आप चना चाट की टेस्टी रेसिपी ट्राई कर सकता है। यह कम समय में बनकर तैयार भी हो जाएगी। इस चाट चना मसाला की रेसिपी को घर में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई खाना पसंद करेगा। आइए जानते हैं इस रेसिपी को बनाने की विधि के बारे में
सामग्री -
1 कप चना दाल (200 ग्राम)
¼ छोटा चम्मच नमक
1 बड़ा चम्मच तेल
½ छोटा चम्मच जीरा
½ छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
½ छोटा चम्मच चाट मसाला
¼ छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
½ छोटा चम्मच कुटी हुई मिर्च
¼ छोटा चम्मच काला नमक
¼ छोटा चम्मच नमक
¼ छोटा चम्मच जीरा पाउडर
½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 प्याज.
1 टमाटर
धनिए के पत्ते
हरी मिर्च
1 नींबू का रस
वीडियो क्रेडिट - Cook with Lubna
Created On :   7 March 2024 3:28 AM IST