रेसिपी: व्रत के लिए बनाएं टेस्टी साबूदाने के पराठे और चटपटी चटनी, इस आसान रेसिपी से

  • कुछ ही मिनटों में बनाएं व्रत का परफेक्ट नाश्ता
  • साबूदाने के पराठे आएंगे पूरे परिवार को पसंद
  • जानें इसे बनाने की सामग्री

डिजिटल डेस्क, भोपाल। व्रत में साबूदाने से बनी डिश खाने का मजा ही कुछ और होता है। फिर चाहे वो साबूदाने की खिचड़ी हो या वड़े। लेकिन क्या आपने कभी साबूदाने के पराठे खाए हैं? आज हम आपको इस अनोखी रेसिपी के बारे में बताएंगे जो काफी ज्यादा स्वादिष्ट है। साबूदाने के पराठे की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे खाने के बाद आपका पेट झटपट भर जाएगा। ये नाश्ते का स्वाद चटनी के साथ दुगना हो जाता है।अगर आपने एक बार ये डिश बना ली तो आपके बच्चे इसे बार-बार बनाने की जिद करेंगे। तो चलिए जानते हैं सॉफ्ट-सॉफ्ट साबूदाने के पराठे और चटनी बनाने की सामग्री।

यह भी पढ़े -सिर्फ10 मिनट में बाजार जैसी रंग-बिरंगी मिठाई बनाने का नया और आसान तरीका, बच्चे हो जाएंगे खुश

सामग्री

2 कप साबूदाना

4 उबले आलू

1/2 चम्मच सेंधा नमक

2 चम्मच कटी हुई हरी मिर्च

1 चम्मच कटी हुई अदरक

कटाई हुई धनिया

100 ग्राम मूंगफली

500 मिली घी

यह भी पढ़े -घर पर बनाना चाहते हैं पिज्जा लेकिन पिज्जा ब्रेड नहीं है अवेलेबल, तो ट्राई करें इस आसान सी पनीर ब्रेड पिज्जा की रेसिपी को, बच्चों के साथ बड़ों को भी आएगी पसंद

चटनी के लिए सामग्री

50 ग्राम ताजा धनिया

स्वादानुसार नमक

1 छोटा अदरक

1 चम्मच कटी हुई हरी मिर्च

दही

क्रेडिट- Cooking With Chef Ashok

Created On :   1 Oct 2024 10:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story