रक्षाबंधन स्पेशल : इस रक्षाबंधन मीठे में बनाएं यूपी बिहार की मशहूर मीठाई लौंगलता, इस आसान रेसिपी से
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षाबंधन को आने में कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इस त्यौहार को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। सभी लोगों ने इस त्यौहार की तैयारियां शूरू कर दी हैं। रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा। यह दिन हर भाई बहन के लिए बेहद ही खास होता है। बहन अपने भाई को राखी बांध कर उसका मुंह मीठा करती है। ऐसे में अगर आप भी इस बार घर पर मिठाई बनाने का सोच रही हैं तो हम आपको यूपी बिहार की मशहूर मीठाई लौंगलता बनाना बताएंगे। इसे बनाना बेहद ही आसान है और ये खाने में बेहद ही स्वादिष्ट लगती है।
सामाग्री
मैदा - 500gm
देशी या डालडा घी - 2 tbsp
मावा - 200gm
कुछ कटे हुए मावा
चासनी बनाने के लिए
चीनी- 400gm
पानी- 200ml
वीडियो क्रेडिट- Amma Ki Thaali
Created On :   21 Aug 2023 6:01 PM IST