क्रिसमस स्पेशल: क्रिसमस के दिन तैयार करें दो तरह के मग केक, इस आसान रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। यह एक ऐसा त्योहार है, जो सबके लिए खुशियां लेकर आता है। खासतौर पर बच्चों को इस दिन का ब्रेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि बच्चे को सांता या सैंटा से गिफ्ट मिलने की उम्मीद होती है। इसलिए अपने बच्चों की उम्मीद को पूरा करने के लिए मम्मी क्रिसमस पार्टी प्लान करती हैं और अपने बच्चों को ढेर सारे सरप्राइज देती हैं। ऐसे आप भी अपने बच्चें को सरप्राइज देना चाहती हैं तो आप इस दिन मग केक बना कर उसे खुश कर सकती हैं।
सामग्री:
चॉकलेट मग केक के लिए
• 3 बड़े चम्मच गरम पानी
• 1/4 छोटा चम्मच इंस्टेंट कॉफी पाउडर
• 3 बड़े चम्मच मैदा
• 2 बड़े चम्मच पिसी हुई चीनी
• 1 बड़ा चम्मच दूध पाउडर
• 1 बड़ा चम्मच बिना मीठा किया हुआ कोको पाउडर
• 1/4 छोटी चम्मच से थोड़ा कम बेकिंग पाउडर
• एक चुटकी से भी कम बेकिंग सोडा
• 1 बूंद वेनिला एसेंस
फ्रूट मग केक के लिए
• 4 बड़े चम्मच मैदा
• 1 बड़ा चम्मच दूध पाउडर
• 2 चम्मच पिसी हुई चीनी
• 1/4 छोटी चम्मच से थोड़ा कम बेकिंग पाउडर
• एक चुटकी बेकिंग सोडा
• 1 चम्मच तेल
• 2 बड़े चम्मच दूध
• 1 बूंद फल सार
• टूटी फ्रूटी
वीडियो क्रेडिट- MadhurasRecipe Hindi
Created On :   16 Dec 2023 12:54 PM GMT