रेसिपी: पितृ पक्ष में पितरों को करना है खुश तो, लगाएं खीर का भोग, इस आसान रेसिपा से

  • पितृ पक्ष में पितरों को करना है खुश
  • लगाएं खीर का भोग
  • इस आसान रेसिपा से

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गणेश उत्सव के बाद अब कल यानी 17 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है। पितृ पक्ष का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। पितृ पक्ष के दौरान लोग पितरों से अपनी भूल-चूक की क्षमा मांगते हैं और साथ ही उनका श्राद्ध, तर्पण आदि करते हैं। पूर्वजों के श्राध्द के दौरान चावल की खीर बनाने की परंपरा रही है। श्राद्ध के दिन विशेष तौर पर खीर का भोग लगाया जाता है। आप पितृ पक्ष के पहले दिन अपने पुरखों को खीर का भोग जरुर लगाएं। आज हम आपको जो रेसिपी बताने वाले हैं आज मात्र 15 मिनट में इसे बना कर तैयार कर सकती हैं।

यह भी पढ़े -सिर्फ10 मिनट में बाजार जैसी रंग-बिरंगी मिठाई बनाने का नया और आसान तरीका, बच्चे हो जाएंगे खुश

सामग्री-

1/4 कप छोटे अनाज वाले चावल (40 - 50 ग्राम)

8 - 9 काजू

पिसता

किशमिश

बादाम

8 -9 हरी इलायची

1.5 लीटर फुल फैट दूध

7 -8 बड़े चम्मच चीनी (100 ग्राम)

केसर

वीडियो क्रेडिट- bharatzkitchen HINDI

यह भी पढ़े -गणेश चतुर्थी के अवसर पर घर पर बनाना है पनीर, तो करें बिना लहसुन प्याज का मटर पनीर ट्राई

Created On :   17 Sept 2024 1:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story