रेसिपी: बच्चों का पसंदीदा नाश्ता बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो, इस रेसिपी को करें फॉलो और बनाएं क्रिस्पी पेटीज

  • घर पर बनाएं टेस्टी पेटीज
  • बच्चे हो जाएंगे खुश
  • यहां देखें आसान रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई बार बच्चे अपने दोस्तों को घर पर बुला लेते हैं और फिर कुछ अच्छा खाने की डिमांड करते हैं। ऐसे समय में समझ ही नहीं आता कि बच्चों के लिए क्या बनाया जाए जो टेस्टी भी हो और रोज के खाने से अलग भी। अगर हमें कोई डिश पसंद भी आ जाती है तो उसे बनाने में काफी समय लगता है। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जो झटपट बन जाएगी और बच्चों को पसंद भी आएगी। आज हम बच्चों का पसंदीदा नाश्ता पेटीज बनाने की रेसिपी आपके साथ शेयर करेंगे। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

पेटीज बनाने के लिए सामग्री

Wheat flour गेहू का आटा - 2 cup

Salt as per Taste स्वादानुसार नमक

Carom Seed/Ajwain अजवाईन - 1/4 tsp

Oil तेल - 3 tbsp

Water (पानी)

Green Peas हरी मटर - 1.25 Cup

Potatoe आलू - 1

Oil तेल - 1 tbsp

Cumin Seed/Jeera जीरा - 1/2 tsp

कटी हुई मिर्च - 2, अदरक - 1, लहसुन - 6 से 7

यह भी पढ़े -इस वीकेंड आलू-प्याज के नहीं बल्कि परिवार को खिलाइए ब्रेड के चटपटे पकोड़े, बच्चों के साथ बड़ों को भी आ जाएगा मजा

Water पानी - 1to2 tbsp

Coriander Powder धनिया पाउडर - 1 tsp

Red chilly powder(लाल मिर्च पाउडर) - 1/2 tsp

Turmeric Powder हल्दी पाउडर - 1/4 tsp

Cumin Powder जीरा पाउडर - 1/2 tsp

Garam Masala गरम मसाला - 1/2 tsp

Chaat Masala चाट मसाला - 1/2 tsp

Coriander Leaves/Hara Dhania हरा धनिया

Corn flour कॉर्न फ्लौर - 2 tbsp

Clarified Butter/Ghee घी - 3 tbsp

क्रेडिट- CookwithParul

Created On :   26 Feb 2025 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story