रेसिपी: रक्षाबंधन के मीठे अवसर पर घर पर ही बनाएं गेंहू के आटे से मार्केट जैसे मीठे और स्वादिष्ट गुलाब जामुन

  • घर पर बनाएं मार्केट जैसे गुलाब जामुन
  • गुलाब जामुन बनाने के लिए सामग्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षाबंधन आने वाला है ऐसे में बहुत सी मिठाईयां हम बाहर से लाते हैं। साथ ही गुलाब जामुन भी हम बाहर से ही लाते हैं। लेकिन अधिकांश लोगों को बाहर के गुलाब जामुन बिल्कुल पसंद नहीं होते। अधिकांश लोग घर के ही गुलाब जामुन खाना पसंद करते हैं। हालांकि, बहुत से लोगों को समझ ही नहीं आता कि घर पर गुलाब जामुन कैसे बनाएं। लेकिन अब परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं गुलाब जामुन बनाने की बिल्कुल आसान सी रेसिपी। जिससे आप घर पर ही मार्केट जैसे गुलाब जामुन बना सकेंगे। घर पर बने गुलाब जामुन हेल्दी के साथ-साथ साफ सुथरे तरीके से बने होते हैं जिससे उनका स्वाद दोगुना हो जाता है। साथ ही हम आपको बताएंगे गेंहू के आंटे से बने आसान और हेल्दी गुलाब जामुन। चलिए बनाते हैं घर पर ही गेंहू के आटे से बने मार्केट जैसे गुलाब जामुन।

गुलाब जामुन बनाने के लिए सामग्री

मावा -250 ग्राम

गेहूं का आटा - 100 ग्राम

दूध- 5 टेबलस्पून

बेकिंग सोडा- 1 चुटकी

चीनी- 3 कप (600 ग्राम)

छोटी इलायची - 4

तेल या घी तलने के लिए

वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika

Created On :   29 July 2024 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story