इस सावन शिवजी को लगाएं ड्राई फ्रूट बासुंदी का भोग, इस आसान रेसिपी से

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत ही पवित्र माना गया है। सावन का महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना और साधना के लिए समर्पित है। सावन के महीनें में पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में जो भी शिव भक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा करता है उसके जीवन में सुख और समृद्धि आती है। इस महीने में शिवलिंग के जलाभिषेक का विशेष महत्व होता है। इस माह भगवान शिव की प्रिय चीजें उन्हें अर्पित कि जाती है और उन्हें कुछ मीठे का भोग लगाया जाता है सावन का महीना भगवान शिव को प्रिय महीना होता है इस लिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए स्वादिष्ट मिष्ठान का भोग लगाते हैं अगर आप भी शिवजी को मीठे का भोग लगाना चाहते हो तो हम आपके लिए एक बेस्ट डिश लेकर आएं हैं जिसका नमा है ड्राई फ्रूट बासुंदी। ये खाने में बेहद ही टेस्टी लगती है और इसे बनना भी आसान है।

सामग्री

1/4 कप घी

1 कप मिल्क पाउडर

5 कप दूध

3/4 कप चीनी

4 बड़े चम्मच कटे हुए बादाम

4 बड़े चम्मच कटे हुए काजू

2 बड़े चम्मच कटे हुए पिस्ते

वीडियो क्रेडिट- Sangeeta's World

Created On :   11 July 2023 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story