वीडियो रेसिपी : इस तरह से घर पर बनाएं गरम मसाला
By - Bhaskar Hindi |22 Sept 2019 12:52 AM
वीडियो रेसिपी : इस तरह से घर पर बनाएं गरम मसाला
डिजिटल डेस्क। ये तो हम सभी जानते हैं कि सब्जी में गरम मसाला डालने से बहुत ही ज्यादा स्वाद आ जाता है, जिसे हमेशा लोग बाजार से ही खरीदकर लाते हैं। लेकिन आज हम आपको घर पर गरम मसाला बनाने की विधि बता रहे हैं, जो एक होममेड रेसिपी है। घर का बना गरम मसाला सब्जी में एक अलग ही स्वाद लाएगा। तो आप भी जरुर बनाएं घर पर इस गरम मसाले को।
सामग्री
- काली मिर्च
- बड़ी इलायची
- हरी इलायची
- लौंग
- जीरा
- तेज पत्ता
- जावित्री
- स्टार फूल
- दालचीनी
- जायफल
Source- Cook With Raziya
Created On : 22 Sept 2019 5:53 AM
Next Story