गर्मी में ठंडक देता है मोजिटो बनाना है बेहद आसान

summer special drink : so simple recipe of mojito cocktail
गर्मी में ठंडक देता है मोजिटो बनाना है बेहद आसान
गर्मी में ठंडक देता है मोजिटो बनाना है बेहद आसान
हाईलाइट
  • इस गर्मी ट्राय करें मोजिटो कॉकटेल
  • इसे बनाना है बेहद आसान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। गर्मी के दिनों में अकसर खाने के बाद हम काफी भारी महसूस करते हैं। जिसके बाद पेट को सही रखने के लिए तरह-तरह के जतन अपनाते हैं, कभी-कभी हम ड्रिंक्स पीकर भी पेट को हल्का रखने की कोशिश करते हैं, आइए बताते हैं आपको ऐसे ही एक ड्रिंक के बारे में जिसको पीकर हम खुद को तरोताजा और एनर्जेटिक बना सकते हैं।

 

मोजिटो

मोजिटो बनाने के लिए सामग्री

पुदीना – 12 – 15 पत्तियाँ

स्प्राइट या लिमका (कोल्ड ड्रिंक)

नींबू – 1

काला नमक – 1/2 चम्मच

चीनी – स्वादानुसार  (हल्का या तेज जैसा भी आपको पसंद है)

 

मोजिटो बनाने की विधि


सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को साफ करके डंडियो से अलग कर ले, अब आप इन्हें अच्छे से धो लीजिये। नींबू को भी धोकर उसके चार टुकड़े कर लीजिये। अब बड़ा सा एक गिलास लीजिये और उसमें पुदीने की पत्तियों को और नींबू के टुकड़े डालकर इनको पीस लीजिये। इसमें पीसने से मतलब ये है कि बिलकुल बारीक नहीं पीसना है, बस इनका रस निकालना है। इसके बाद जो फ्लेवर आयेगा वो पीकर आप हर ड्रिंक पीना भूल जाएँगे। अब इसमें आधा चम्मच काला नमक, 4 चम्मच चीनी का घोल और अंत में इसमें स्प्राइट या लिमका डालकर फटाफट सिल्वर फोईल से चारों तरफ से ढक दीजिये ताकि इसकी गैस जल्दी से बाहर ना निकाल सके। बस अब इसमें पाइप लगाएँ और सिप सिप करके मजा लीजिये मोजिटो का, यह काफी लाजवाब ड्रिंक है। इसे आप किसी भी हेवी खाने के बाद पी सकते हैं सब कुछ आसानी से डाइजेस्ट हो जाएगा। आप काफी अच्छा भी महसूस करेंगे।

Created On :   19 April 2019 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story