RECIPE: हरी चटनी में मिलाएं दही, रोजाना के बोरिंग टेस्ट से मिलेगा छुटकारा
By - Bhaskar Hindi |9 April 2020 11:54 AM IST
RECIPE: हरी चटनी में मिलाएं दही, रोजाना के बोरिंग टेस्ट से मिलेगा छुटकारा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जब हम कोई भी डिश बनाते हैं तो उस डिश के साथ हरी चटनी बेहद जरूरी हो जाता है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके डिश के जितना ही आपनी चटनी भी स्वादिष्ट हो। इसलिए bhaskarhindi.com आपके लिए "हरी दही चटनी" की रेसिपी लेकर आया है। इसे घर पर बनाना बेहद ही आसान है। तो चलिए झटपट से बनाते हैं टेस्टी "हरी दही चटनी"।
सामग्री:
- 1 बाउल हरा धनिया
- हरी मिर्च
- लहसुन
- धनिया पाउडर
- जीरा पाउडर
- काला नमक
- सादा नमक
- 4 चम्मच दही
RECIPE: घर पर बनाएं ब्रेड समोसा, सभी पूछेंगे रेसिपी
बनाने की विधि:
1. मिक्सर जार में 1 बाउल हरा धनिया, हरी मिर्च,
लहसुन, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, काला नमक और सादा नमक डालकर ग्राइंड करें
2. 4 चम्मच दही डालकर अच्छे से ग्राइंड करें
RECIPE: लॉकडाउन में घर पर बनाएं दूध कुल्फी, गर्मी में देगा ताजगी का एहसास
तैयार है टेस्टी "हरी दही चटनी"।
Created On :   9 April 2020 5:06 PM IST
Next Story