शासकीय कार्यालय में महिला व बालस्नेही कक्ष तैयार करें

Prepare women and child friendly room in government office
शासकीय कार्यालय में महिला व बालस्नेही कक्ष तैयार करें
बुलढाणा शासकीय कार्यालय में महिला व बालस्नेही कक्ष तैयार करें

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. शासकीय कार्यालय में आनेवाली महिलाओं की समस्याओं को समझ कर उनकी समस्याएं छुड़ाने से स्नेहभरा वातावरण तैयार होगा। इसी के चलते शासकीय कार्यालयों में महिला व बालस्नेही कक्ष तैयार करें ऐसा आवाहन जिलाधिकारी एस. रामामूर्ति ने किया। जिला महिला व बाल विकास अधिकारी कार्यालय तथा कृषि समृद्धी मल्टीपर्पज फाउंडेशन के सखी वनस्टॉप सेंटर में महिला व बालस्नेही कक्ष का उद्घाटन हाल ही में किया गया। इस कार्यक्रम में जिल्हाधिकारी ने बताया कि, महिला व बच्चों के साथ स्नेह व मैत्रीपूर्व माहौल में उनकी समस्याएं अच्छी तरह से छुडाई जा सकती है।

बच्चों के साथ खेलकर उनके मन के प्रश्नों पर चर्चा की जा सकती है। इस समय बालकल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोज डांगे ने बालकों का कल का भविष्य देखते हुए उनका भवितव्य सुरक्षित रहना जरूरी है। बालकों पर होनेवाले अन्याय, अत्याचार नजदिकी व्यक्तीव्दारा ही होते है। इसी के चलते बालकों को गुड टच व बैड टच के बारे में पालकों को जानकारी दें। जिला शल्य चिकित्सक डॉ. नितीन तडस इन्होंने बताया कि, महिला व बालकों के क्षेत्र में कार्य करनेवाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को मनोसामाजिक प्रशिक्षण देने पर अच्छे कार्य के लिए बल मिलेगा। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति एच.एच.भुरे, अशोक मारवाडी, रामेश्वर वसू, दिवेश मराठे, वैशाली सोमनाथे ने मार्गदर्शन किया।

इस समय डॉ. प्रा. इंदुमती लहाने, प्रा. शाहिना पठाण, स्नेहल चौधरी, रिना कोराडे, डॉ. गायत्री सावजी, विष्णू आव्हाले, एड. वर्षा पालकर, एड. अनुराधा वावगे, दिलीप कंकाल, सावजी शिरसाट, सुधाकर शिरसाट, सोनाली भुतेकर, गणेश इंगले, आशा बोर्डे, संगिता मोहिते, श्वेता जाधव, पौर्णिमा इंगले, एड.अंजना घोंगडे, छाया अवचार, आरती गायकवाड, आरती इंगळे, ज्योति आढावे, उमेश निकाळे, अभिजीत कांबले, ओम निकाले, आत्माराम चव्हाण उपस्थित थे। कृषि समृद्धि मल्टीपर्पज फाउंडेशन के अध्यक्ष महेंद्र सोभागे ने प्रस्तावना की।

 

Created On :   8 Sept 2022 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story