Pizza: बनाएं चीज से भरपूर स्वादिष्ट पिज्जा पिनव्हील, बच्चों को आएंंगे खासा पसंद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिज्जा लगभग सभी को पसंद होता है। बच्चों से लेकर बड़े तक इसे बड़े ही चाव से खाते हैं। खास तौर पर बात हो चीज पिज्जा की तो नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। लेकिन क्या आपने कभी पिज्जा पिनव्हील ट्राइ किया है। जो साइज में काफी छोटा होता है, लेकिन स्वाद में लाजवाब...
आज हम आपको कुक विथ पारुल के जरिए "पिज्जा पिनव्हील" रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। यह छोटे पिज्जा की तरह है, चीज से भरपूर और खाने में चटपटा होने के साथ इसका स्वाद ना भूलने वाला होता है। घर पर आप इसे बड़ी आसानी से बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...
बनाएं कस्टर्ड मलाई केक, मिलेगा केक, मिल्क केक, और रस मलाई का स्वाद
सामग्री मात्रा
मिक्स आटा 1 कप
नमक 1/2 चम्मच
शकर 1 चम्मच
बेकिंग सोड़ा 1/4 चम्मच
बेकिंग पाउडर 1/2 चम्मच
ताजा दही 1/2 कप
तेल 1 बड़ा चम्मच
पिज्जा सॉस
टमाटर केचप 1 बड़ा चम्मच
लाल मिर्च फ्लेक्स 1/2 छोटा चम्मच
पिज्जा सीज़निंग 1/2 चम्मच
काली मिर्च पाउडर 1/4 चम्मच
पनीर आवश्यकतानुसार
बारीक कटा हुआ प्याज
बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
Video Source: Cook with Parul
Created On :   11 May 2021 5:22 PM IST