रमजान के महीने में बनाएं साबुदाना ड्रींक, नहीं महसूस होगी प्यास एवं थकान 

रमजान स्पेशल रमजान के महीने में बनाएं साबुदाना ड्रींक, नहीं महसूस होगी प्यास एवं थकान 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में अनेक धर्म के लोग एक साथ मिलजुल कर रहते हैं। यहां जितना मान-सम्मान हिन्दू धर्म के लोगों को दिया जाता है उतना ही मान-सम्मान मुस्लिम धर्म क लोगों को भी दिया जाता हैं। रमजान का महीना मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए बेहद खास होता हैं। इस महीने में वह लोग खुदा की इबादत करते हैं और खुशियां मनाते हैं। इस पूरे महीने में मुस्लिम लोग रोजे रखते हैं और कई घंटो तक बिना खाए-पिए रहते हैं। वहीं, इस गर्मी के मौसम में भूख तो बर्दाश्त हो जाती है, लेकिन प्यास को बर्दाश्त करना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन आप घबराएं नहीं, आज हम आपके लिए एक ऐसी ड्रींक लेकर आए हैं जिसको आप सहरी में पिएंगे तो आपको पूरे दिन प्यास महसूस नहीं होगी। जिसका नाम हैं साबुदाना ड्रींक जिसे आप घर में आसानी से बना सकते हैं। ये ड्रींक स्वाद के साथ-साथ आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं। 

सामग्री

गरम पानी - 2 कप
इंस्टेंट जेली - 1 पैक (80 ग्राम) (अपनी पसंद का फ्लेवर)
पानी - 3-4 कप
साबुदाना - ½ कप
तुकमलंगा (तुलसी के बीज) - 1½ चम्मच
पानी - आवश्यकतानुसार 
दूध - 3 कप
लाल शरबत (रोज सिरप) -  ¼ कप
गाढ़ा दूध - 2-3 बड़े चम्मच
बर्फ के टुकड़े
रंगीन जेली क्यूब्स

वीडियो क्रेडिट : Food Fusion

Created On :   29 March 2023 10:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story