भाई दूज पर घर में बनाएं मोतीचूर के लड्डू, 20 मिनट में हो जाएंगे बन के तैयार

रेसिपी भाई दूज पर घर में बनाएं मोतीचूर के लड्डू, 20 मिनट में हो जाएंगे बन के तैयार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाई दूज का त्योहार 06 नवंबर को मनाया जाएगा, इसके लिए सारी तैयारी करने का समय आ गया है, भाई दूज का त्योहार भाइयों और बहनों के बीच के प्यार भरे रिश्ते को दिखाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और कुछ मीठा खिलाती हैं। मीठे में आप कुछ भी खिला सकती हैं पर इस बार क्यों ना आप आपने भाई के लिए अपने हाथों से मोतीचूर के खास लड्डू बनाएं। सभी को मोतीचूर का लड्डू बेहद पसंद होतो हैं ऐसे में अपने भाई के लिए आप 20 मिनट में तैयार कर सकती हैं बाजार जैसे मोतीचूर के लड्डू, इसकी आसान रेसिपी जानने के लिए देखे Live Food का यह वीडियो।
 

वीडियो क्रेडिट- Live Food

 लड्डू के लिए
1 कप या 110 ग्राम मोटा बेसन 
1/8 या चुटकी भर बेकिंग सोडा
चुटकी भर ऑरेंज फ़ूड कलर
220 मिली या आवश्यकता अनुसार पानी

तलने के लिए घी
2 चम्मच खरबूजे के बीज
2 चम्मच पिस्ता
चाशनी के लिए
1 कप चीनी
½ कप पानी
½ छोटा चम्मच इलायची पाउडर
1 छोटा चम्मच नींबू का रस
चुटकी भर ऑरेंज फ़ूड कलर

Created On :   5 Nov 2021 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story