घर पर बनाएं हेल्दी एंड टेस्टी एप्पल हलवा, इस शानदार रेसिपी से

रेसिपी घर पर बनाएं हेल्दी एंड टेस्टी एप्पल हलवा, इस शानदार रेसिपी से

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। फलों को हमारी सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता हैं। क्योंकि इनमें कई जरुरी पोषत तत्व पाये जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है। बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों तक सभी के फल खाने की सलह दी जाती है। सेब को काफी पौष्टिक माना जाता है। प्रतिदिन नाश्ते में एक सेब के सेवन से कई रोगों से छुटकारा मिलता है और इम्यूनिटी मजबूत रहती है। अगर आप भी सेव खा खा कर बोर हो गए हैं तो हम आपके लिए एक शानदार रेसिपी लेकर आएं हैं जिसकी मदद से आप बोरिंग एप्पल को इंट्रस्टिंग बना सकती हैंं। तो चलिए जानते हैं हेल्दी एंड टेस्टी एप्पल हलवा बनाने की रेसिपी-

सामग्री

  • सेब - 4
  • घी - 2 बड़े चम्मच
  • काजू - 10 से 12
  • चीनी - 1/4 कप
  • कुछ खाने का रंग
  • कुछ इलायची पाउडर

वीडियो क्रेडिट- Jyoti's kitchen Point

 

Created On :   19 Feb 2023 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story