आपके स्वाद को बढ़ाएगी क्रिस्पी पनीर चीज बॉल्स

Crispy Cheese Balls Recipe Will Enhance Your Taste
आपके स्वाद को बढ़ाएगी क्रिस्पी पनीर चीज बॉल्स
आपके स्वाद को बढ़ाएगी क्रिस्पी पनीर चीज बॉल्स

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। क्रिस्पी पनीर चीज बॉल्स हल्की भूख के लिए बेस्ट आप्शन है। यह बनाने में बहुत आसान है। साथ ही बहुत स्वादिष्ट भी। बच्चों को भी पनीर और चीज से बनीं ये चीज जरुर पसंद आएंगी। आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी। 

आवश्यक सामग्री

  • पनीर- 250 ग्राम (कद्दूकस किया)
  • प्याज- 1 ( बारीक कटा)
  • हरी मिर्च- 1 ( बारीक कटी)
  • धनिया- 1/2 कप ( बारीक कटा)
  • नमक- स्वादानुसार
  • लाल मिर्च पाउडर- 1/2 टीस्पून
  • चीज- 100 ग्राम
  • चाट मसाला- 1/2 टीस्पून
  • बेसन- 2 टेबलस्पून
  • कॉर्न फ्लॉर- 4 टेबलस्पून
  • ब्रेड क्रम्ब्स- 1 कप
  • तेल- तलने के लिए
  • पानी - आवश्यकतानुसार


इस तरह बनाएं पनीर चीज बॉल्स
सबसे पहले एक बड़े बाउल में पनीर, प्याज, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला डाल कर अच्छे से मिक्स करें। अब इसमें बेसन और 1 टेबलस्पून कॉर्न फ्लॉर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके मिश्रण तैयार कर लें। तैयार मिश्रण की छोटी- छोटी लोइयां बना लें। इन लोइयों में चीज डाल कर बंद कर दें। इसी तरह सारे चीज बॉल तैयार कर लें। अब एक अलग बाउल में बाकी बचा कॉर्न फ्लॉर और पानी डाल कर पतला सा घोल तैयार कर लें। अब सारी चीज बॉल्स पर एक-एक करके इसको लगाएं। इसके बाद सभी बॉल्स पर ब्रेड क्रम्ब्स लगाएं। 10 मिनट के लिए इन्हें फ्रिज में रख दें। अब तलने के लिए गैस पर धीमी आंच पर कड़ाही रखें। अब पनीर चीज बॉल्स को फ्रिज से निकालें और हल्का भूरा होना तक तले। आपका क्रिस्पी और टेस्टी पनीर चीज बॉल्स बन कर तैयार हैं। इन्हें सॉस या किसी चटनी के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।

Created On :   30 Nov 2019 8:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story