Chat: झटपट बनाएं कुरकुरी पापड़ी चाट, जानें रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। त्यौहारों पर एंज्वॉय करते हुए ठंडाई जैसे पेय पदार्थों के अलावा कुछ खट्टा मीठा या कुरकुरा खाने का मन भी सभी का होता है। ऐसे कई स्नैक्स बाजार में मौजूद होते हैं, लेकिन इस होली आप घर पर कुरकुरी पापड़ी चाट बना सकते हैं जो स्वाद में लाजवाब होती है।
आज हम आपको कुक विथ पारुल के जरिए "कुरकुरी पापड़ी चाट" रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे आप बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको अधिक समय की आवश्यकता भी नहीं होगी। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...
सिर्फ 3 आलू से बनाएं ढेर सारे क्रिस्पी नमकपारे, जानें आसान रेसिपी
सामग्री मात्रा
बेसन 1 कप
सूजी 1/2 कप
नमक स्वादानुसार
घी 2 बड़े चम्मच
डीप फ्राई के लिए तेल
पापड़ी चाट के लिए
कटा हुआ और उबला हुआ आलू
कटी हुई मिर्च
बारीक कटा हुआ प्याज
दही
हारा धनिया चटनी
इमली खट्टी मीठी चटनी
चाट मसाला
लाल मिर्च पाउडर
काला नमक
भुना जीरा पाउडर
नायलॉन सेव
अनार
हारा धनिया
Created On :   28 March 2021 3:43 PM IST