Recipe: बनाएं, कलकत्ता की स्वादिष्ट बिरयानी, हल्के मसालों के साथ आएगा अनोखा टेस्ट

Celebrity chef Ranveer Brar is back with an amazing recipe originated in Lucknow but formulated in Kolkata
Recipe: बनाएं, कलकत्ता की स्वादिष्ट बिरयानी, हल्के मसालों के साथ आएगा अनोखा टेस्ट
Recipe: बनाएं, कलकत्ता की स्वादिष्ट बिरयानी, हल्के मसालों के साथ आएगा अनोखा टेस्ट

डिजिटल डेस्स, नई दिल्ली। अगर आप बिरयानी खाने का शौक रखते हैं तो, आज हम आपको बताएंगे कलकत्ता बिरयानी की स्वादिष्ट रेसिपी, जिसे खाकर आपके घर में सभी खुश हो जाएंगे। दरअसल, ये रेसिपी हैं सेलिब्रिटी शेफ रणवीर ब्रार। रणवीर इस बिरयानी के बारे में बताते हैं कि, ये रेसिपी लखनऊ से प्रेरित है लेकिन इस बिरयानी को अनोखा रुप कलकत्ता ने दिया। कलकत्ता में इस आलू स्पेशल बिरयानी को एक लाइट रुप दिया गया। कलकत्ता चिकन बिरयानी की रेसिपी शेयर करते हुए रणवीर कहते हैं कि, लखनऊ में नवाब वादी अली शाह को खुश करने के लिए पहली बार केसर वाले आलू के साथ चिकन बिरयानी बनाई गई थी। लेकिन जब नवाब साहब कलकत्ते में थे, तब इस रेसिपी को मसालों के हल्के अंदाज़ से अनोखा टेस्ट मिला।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranveer Brar (@ranveer.brar)

कलकत्ता बिरयानी की सामग्री

  • 1 आलू
  • 2 अडंडा
  • आधा कप चावल
  • आधा किलो चिकन
  • दो बङे प्याज

मसालें

  •   1 तेज पत्ता या तेज पत्ता
  •   1 ½ छोटा चम्मच सौंफ 
  •  2  बिरयानी फूल
  •  3 से 4 हरी इलायची 
  •  1 बड़ी इलाइची
  • 1 छोटा चम्मच काली मिर्च 
  •  3 टुकड़े दालचीनी 
  • 1 बड़ा चम्मच लौंग 
  • 3 जायफल

मेरिनेशन के लिए

  •  दही
  •  घी
  •  हल्दी
  •  लाल मिर्च
  • धनिया पाउर 
आइये बनाते हैं कलकत्ता बिरयानी
 
Prepare hot and tasty Kolkata Chicken Biryani | GEEK Robocook recipes
 
सबसे पहले आलु को चार हिस्सों में काट कर केसर के पानी में डाल कर अलग रख दें। फिर एक बड़े बाउल में साफ किया हुआ चिकन, दो बड़े चम्मच दही, एक चम्मच घी, चुटकी भर हल्दी, एक टेबिलस्पून लाल मिर्च और एक टेबिलस्पून धनिया पाउर अच्छी तरह मिलाकर मेरिनेट होने के लिए रख दें। फिर एक पैन में आलू और अंडा फ्राई करने के बाद अलग रख दें। अब सभी मसालों को पीस लें। फिर मेरिनेटेड चिकन को एक अलग पैन में प्याज और मसालों के साथ पकाएं। चिकन जब आधा पक जाए तब पैन में एक कप पानी डालकर ढक दें।
 
Behrouz Biryani | Home delivery | Order online | NEW TOWN Salt Lake Kolkata
 
10 से 15 मिनट बाद पानी और चिकन को अलग-अलग बाउल में रख दें। अब एक मोटे तली वाले बर्तन में बिरयानी की लेयरिंग कर ले। सबसे पहले तेल डालें, फिर कटे हुए प्याज को हल्की आंच पर पकाएं। फिर एक लेयर चिकन की रखें और उसके ऊपर चावल की लेयर बिछा दें। और सबसे ऊपर चिकन का पानी, केसर और फ्राई की हुई प्याज डाल दें। फिर ढक्कन अच्छी तरह से बंद करके बिरयानी को धीमी आंच पर पकने दें। और लीजिए आपकी लज़ीज कलकत्ता चिकन बिरयानी तैयार है।        
 

Created On :   26 Jun 2021 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story