रेसिपी: कुछ ही मिनटों में बनाएं टेस्टी एंड हेल्दी नमकीन सेवई, खाकर परिवार करेगा तारीफ

  • घर पर बनाएं स्वादिष्ट नाश्ता
  • कुछ ही मिनटों में बनकर हो जाएगा तैयार
  • जानें आसान विधि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर दिन सुहब के नाश्ते में क्या बनाया जाए इसको लेकर एक सवाल हमेशा ही मन में रहता है। ऐसा कुछ जो खाने में भी टेस्टी हो और हल्का भी हो। हममें से काफी लोगों ने मीठी सेवई तो खाई ही होगाी लेकिन क्या आप जानते हैं सेवई से नमकीन नाश्ता भी बन सकता है? आज हम आपको बताएंगे कि नमकीन सेवई बनाने की रेसिपी के बारे में। ये स्वाद के साथ-साथ खाने में भी बेहद हल्की है। तो चलिए जानते हैं नमकीन सेवई बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है।

सामग्री

सेंवई- 1-1/2 कप

देसी घी- 1 छोटा चम्मच

सरसों के दाने- 1 छोटा चम्मच

हरी मिर्च- 2 कटी हुई

करी पत्ता- 5-6

चना दाल- 1 छोटा चम्मच

प्याज- 1/कटा हुआ

स्वादानुसार नमक

काजू- 7-8

मूंगफली- 3 बड़े चम्मच

हरी मटर- 1/2 कप

शिमला मिर्च- 1/2 कप

तेल- 2 बड़े चम्मच

अदरक- 1 इंच

काली मिर्च पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच

क्रेडिट- Cook with Manjit

Created On :   4 Jan 2025 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story