रेसिपी: मोमो खाने की हो रही है क्रेविंग, तो ट्राई करें ये आसान रेसिपी, बच्चों को आ जाएगा मजा

  • बढ़ता जा रहा है मोमो का क्रेज
  • घर पर बनाएं पनीर के स्वादिष्ट मोमो
  • जानें रेसिपी

मोडिजिटल डेस्क, भोपाल। मोमो का क्रेज कभी बढ़ता जा रहा है। लेकिन बाहर मोमो खाना खतरनाक हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार उसमें की बासी सब्जियों की फिलिंग होती है। तो आज हम आपके लिए घर पर बनाने की आसान पनीर मोमो रेसिपी लेकर आए हैं। इसे बनाने के लिए बहुत ज्यादा सामग्री की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आपने एक बार ये रेसिपी ट्राई कर ली तो आपके बच्चे बाहर से मोमो खाना भूल ही जाएंगे। तो चलिए जानते हैं पनीर मोमो बनाने की सबसे आसान रेसिपी।

आटे के लिए सामग्री

गेहूं का आटा - 1 कप

मैदा - 1 कप

नमक - 1/2 छोटा चम्मच

खाना पकाने का तेल - 2 छोटा चम्मच

फिलिंग के लिए रेसिपी

पनीर (टुकड़े करके) - 200 गैस

प्याज - 1

हरी मिर्च - 2

लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच

चाट मसाला पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच

गरम मसाला पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच

स्वादानुसार नमक

खाना पकाने का तेल - 2 बड़ा चम्मच

क्रेडिट- Kabita's Kitchen

Created On :   9 Dec 2024 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story