रेसिपी: बिना मावा और चाशनी के बनाएं घर पर ही हलवाई जैसा मिल्क पेड़े, मात्र 3 चीजों से

  • घर पर बनाएं त्योहार के लिए परफेक्ट पेड़ा
  • बच्चों के साथ-साथ परिवार को भी आएगा पसंद
  • जानें मिल्क पेड़ा बनाने की आसान विधि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हम सभी के घरों में ज्यादातर बाहर से ही मिठाई आती है फिर चाहे कोई त्योहार हो या बर्थडे पार्टी। लेकिन आज हम आपके लिए एक बेहद आसान रेसिपी लेकर आए हैं जिससे आप झटपट मिठाई बना सकते हैं। आज हम आपको मिल्क पेड़ा बनाने का अनोखा तरीका बताएंगे जिसे मात्र 3 चीजों से तैयार किया जा सकता है। इसे बनाने के लिए ना तो मावा और ना ही चाशनी या मलाई की जरूरत होती है। अगर आप इस रेसिपी को फॉलो करके मिल्क पेड़ा बनाते हैं तो आपके बच्चे मार्केट की नहीं बल्कि आपके हाथों से बनी मिठाई खाने के जिद करेंगे। तो चलिए जानते हैं बिना मावा के पेड़ा बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है।

सामग्री

सामग्री

दूध - 1/2 कप

चीनी - 1/2 कप

पिघला हुआ घी - 2 बड़े चम्मच

दूध पाउडर - 2 कप

इलायची पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच

सिल्वर वर्क (वैकल्पिक)

पिस्ता

क्रेडिट- CookwithParul

यह भी पढ़े -माता रानी को भोग लगाने के लिए बनाना चाहती हैं कुछ स्वादिष्ट और जरा हटके, तो एक बार ट्राई करें रसमलाई की इस आसान सी रेसिपी को, माता हो जाएंगी प्रसन्न

Created On :   12 Oct 2024 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story