दिवाली स्पेशल: दूध से बनाए ये लजीज मिठाई, तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे लोग

  • देशभर में दिवाली को लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही है
  • दिवाली के दौरान मिलावटी मिठाई ज्यादा बिकती हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में दिवाली को लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही है। हर एक इंसान इस त्योहार में किसी भी तरह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। जहां लोग एक तरफ कपड़ो की शॉपिंग कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग घर को सुंदर तरह से कोशिश में जुटे हुए है। इस पांच दिन के पर्व में लोग अपने सेहत का भी ध्यान रख रखना चाह रहे है। ऐसे में ज्यादातर लोग सोचते है कि बाजार से ही बिना मिलावट वाली मिठाई कम दामों में मिल जाएं तो बेहतर है। लेकिन त्योहारों के मौसम ऐसी मिठाई मिलना बेहद ही मुश्किल है। इसलिए आज आपकी जेब और सेहत का ध्यान रखते हुए एक मिठाई की डिश लाएं है। आप सभी ने इस मिठाई को कभी न कभी तो चखा होगा। कुछ लोगों की तो पंसदीदा मिठाईयों की लिस्ट में इस स्वीट का नाम शामिल है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं मिल्क मिठाई की। इस मिठाई को आप बिल्कुल दुकानों जैसे स्वाद में बना सकते है।

सामग्री

घी - 1/4 चम्मच

दूध - ¾ कप

मिल्क पाउडर - 2.5 कप

चीनी - 1/2 कप

इलायची - 1/4 चम्मच

ड्राई फ्रूट्स

वीडियो क्रेडिट - Hebbars Kitchen

Created On :   9 Nov 2023 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story