रेसिपी: ठंड के मौसम में नाश्ते में चाय के साथ इन मसालेदार आलू से खाएं पूड़ी या पराठा, नाश्ते का स्वाद हो जाएगा दोगुना
- ठंड के मौसम में बनाएं बेहतरीन नाश्ता
- घर पर बनाएं मसालेदार आलू
- मसालेदार आलू बनाने के लिए सामग्री
डिजिटल डेस्क, भोपाल। ठंड का मौसम आ गया है। ऐसे में तरह-तरह और अच्छा खाने का मन होता है। अगर आपका भी कुछ अच्छा खाने का मन होता है। तो आज हम आपके लिए एक बहुत ही अच्छी और स्वादिष्ट मसालेदार आलू की रेसिपी लाए हैं। जिसके साथ आप पूड़ी-पराठा एंजॉय कर सकते हैं। साथ ही नाश्ते में चाय और पराठे के साथ ये मसालेदार आलू नाश्ते का स्वाद दोगुना कर देंगे। चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी और सामग्री।
मसालेदार आलू बनाने के लिए सामग्री
उबला आलू
काली मिर्च
धनिया बीज
लौंग
अदरक
हरी मिर्च
धनिया
सरसों का तेल
जीरा
सरसों
हींग
कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
धनिया पाउडर
जीरा पाउडर
गरम मसाला
काला नमक
आमचूर पाउडर
स्वादानुसार नमक
कटा हुआ धनिया
यह भी पढ़े -अगर आपके भी मूली के पराठे फट जाते हैं तो, ना हों परेशान, इस आसान ट्रिक से बनाना सीखें बिल्कुल टेस्टी और क्रिस्पी मूली के पराठे
वीडियो क्रेडिट- CookwithParul
यह भी पढ़े -घर पर नहीं पसंद है किसी को पालक, तो इस तरह से बनाएं पालक की ये शानदार डिश, बिना शिकायत के खत्म हो जाएगा खाना, मजा हो जाएगा दोगुना
Created On :   29 Nov 2024 6:36 PM IST