रेसिपी: नवरात्रि में माता जी को लगाना है भोग, तो बनाएं शानदार सी मखाने की खीर, देवी मां हो जाएंगी खुश

  • मखाने की खीर बनाना है घर पर तो बनाएं ऐसे
  • मखाने की खीर का माता जी को लगा सकते हैं भोग
  • मखाने की खीर बनाने की सामग्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि की शुरूआत 3 अक्टूबर से हो चुकी है। लोग सुबह शाम देवी जी की पूजा अर्चना करेंगे। साथ ही रोज भोग भी बनाएंगे। कुछ लोग बाहर से भोग लाते हैं और कुछ लोग घर पर ही बनाते हैं। अगर आप भी घर पर ही भोग तैयार करना चाहते हैं और नहीं समझ आता कि क्या बनाएं। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं एक बहुत ही आसान सी मखाने की खीर की रेसिपी। जिसको आप आराम से घर पर बना सकते हैं। साथ ही देवी मां को भोग लगा सकते हैं। देवी मां को खीर का भोग काफी पसंद होता है। तो चलिए जानते हैं मखाने की खीर बनाने के लिए किस सामग्री का उपयोग होगा और ये कैसे बनेगी।

यह भी पढ़े -करते हैं वर्कआउट या चाहिए ज्यादा प्रोटीन इनटेक, तो कर सकते हैं इस शानदार और टेस्टी चिली सोया को ट्राई

मखाने की खीर बनाने के लिए सामग्री

दूध – 1 लीटर (5 कप)

मखाने – 2 कप

चीनी – 75 से 100 ग्राम (आधा कप से कम)

बादाम – 8 से 10

किशमिश – 1 बड़ा चम्मच

हरी इलायची – 6 से 7

घी – 1 छोटा चम्मच

वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika

यह भी पढ़े -घर पर बनाना चाहते हैं पिज्जा लेकिन पिज्जा ब्रेड नहीं है अवेलेबल, तो ट्राई करें इस आसान सी पनीर ब्रेड पिज्जा की रेसिपी को, बच्चों के साथ बड़ों को भी आएगी पसंद

Created On :   3 Oct 2024 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story