रेसिपी: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसी टेस्टी शाही पनीर और गार्लिक नान, यहां जानिए पूरी रेसिपी

  • घर पर बनाए रेस्टोरेंट जैसी शाही पनीर
  • गेहूं के आटे का हेल्दी गार्लिक नान
  • यहां जानिए पूरी रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पनीर पसंद करने वाले ज्यादातर लोगों को शाही पनीर काफी पसंद आती है। हालांकि, घर पर जब हम इसे बनाने की कोशिश करते हैं तो रेस्टोरेंट जैसी स्मूथ ग्रेवी नहीं बन पाती है। आज हम आपके लिए एक परफेक्ट रेसिपी लेकर आए हैं जिससे न सिर्फ इसका स्वाद रेस्टोरेंट के शाही पनीर जैसा होगा बल्कि ग्रेवी एकदम सिल्की स्मूथ बनेगी। शाही पनीर के साथ-साथ इस रेसिपी की मदद से आप घर पर गेहूं के आटे का टेस्टी और हेल्दी गार्लिक नान भी बना पाएंगे। रेस्टोरेंट जैसा स्वाद पाने के लिए पूरी रेसिपी को अच्छी तरह से फॉलो करें। बच्चों से लेकर बड़े तक, सभी को गार्लिक नान और शाही पनीर काफी पसंद आएगी।

सामग्री -

शाही पनीर के लिए -

पनीर - 200 ग्राम

शाही पनीर मसाला - 1 पाउच

प्याज - 1 कप

टमाटर - 1 कप

अदरक- 2 इंच

लहसुन की कलियां - 12

काजू- 12

हरी मिर्च- 1

हल्दी पाउडर -1/2 छोटा चम्मच

कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर - 1 चम्मच

धनिया पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच

भुनी हुई कसूरी मेथी -1 छोटा चम्मच

ताजा क्रीम - 2 बड़ा चम्मच

नमक - स्वादानुसार

खाना पकाने का तेल - 2 बड़ा चम्मच

गार्लिक नान के लिए -

गेहूं का आटा - 2 कप

दही - 3 बड़ा चम्मच

चीनी - 1 चम्मच

नमक - 1/2 छोटा चम्मच

ईनो - 1/2 छोटा चम्मच

लहसुन - 1 बड़ा चम्मच

हरा धनिया - 2 बड़ा चम्मच

कलौंजी - 1 चम्मच

मक्खन

वीडियो क्रेडिट - Kabita's Kitchen

Created On :   3 May 2024 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story