रेसिपी: मार्केट जैसे मोतीचूर के लड्डू घर पर बनाकर गणेश चतुर्थी पर बप्पा को लगाएं भोग

  • मोतीचूर के लड्डू बनाएं घर पर
  • मोतीचूर के लड्डू बनाने के लिए सामग्री

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस गणेशोत्सव पर आप अगर घर पर ही मोतीचूर के लड्डू बनाना चाहते हैं तो हम आज आपके लिए लाए हैं एक आसान रेसिपी। जिसे फॉलो करके आप मार्केट जैसे मोतीचूर के लड्डू घर पर ही बना सकते हैं। इन मोतीचूर के लड्डू से आप गणेश चतुर्थी पर गणेश जी को भोग भी लगा सकते हैं। साथ ही अगर आपको मार्केट की मिठाईयां खाना पसंद नहीं है तो आप मोतीचूर का लड्डू आसानी से घर पर ही बना सकते हैं।

मोतीचूर के लड्डू बनाने की सामग्री

बेसन - 120 ग्राम / 1 कप

पानी - 1 कप माइनस 1 बड़ा चम्मच (210-215 ग्राम)

फूड कलर केसर - वैकल्पिक 2 चुटकी

घी - फ्राई करने के लिए

चीनी - 185 ग्राम (1 कप से कम)

पानी - 140 ग्राम (1/2 कप से ज्यादा )

गुलाब जल - 1/2 छोटा चम्मच

तरल ग्लूकोज - 1 छोटा चम्मच / 5 ग्राम मगज - 1 बड़ा चम्मच

वीडियो क्रेडिट- CookingShooking Hindi

Created On :   28 Aug 2024 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story