खाने के बाद मीठे के लिए बनाए स्वादिष्ट केले के अप्पम, यहां जानें आसान रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत वाकई में विविधताओं का देश है, यहां हर राज्य या एरिया का कल्चर अलग है, जहां खाने के भी बहुत सारे विकल्प मिलते हैं। इसलिए भारत के लोग हमेशा कुछ ना कुछ अलग खाने की इच्छा जताते ही रहते हैं। लेकिन इनमें भी मीठा पसंद करने वालों की संख्या थोड़ी ज्यादा हैं और ऐसे में हमें समझ नहीं आता की हम क्या बनाए जिसे बनाने में ज्यादा तामझाम ना करना पड़े और जल्दी भी बन जाए। तो इसके लिए आज हम आपके सामने एक ऐसी मीठी डिश लेकर आए हैं, जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। इसका नाम हैं केला का अप्पम (Banana Appam), बनाना अप्पम केरल की खास मीठी डिश में से एक हैं। यह डिश खासतौर पर त्योहारों और विशेष अवसरों पर बनाई जाती हैं। तो चलिए जानते हैं बनाना अप्पम की आसान रेसिपी-
सामग्री
पके केले - 2
मैदा - 1 कप
गुड़ - 1/2 कप
कद्दूकस किया हुआ नारियल - 1/4 कप
दूध - 1 कप
इलायची पाउडर - 1 छोटा चम्मच
चुटकी भर बेकिंग सोडा
आवश्यकतानुसार तेल
वीडियो क्रेडिट : wow emi ruchulu
Created On :   5 May 2023 9:20 PM IST