मिनटों में बनाएं क्रिस्पी और टेस्टी चिली पोटैटो, जानें आसान रेसिपी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आलू से बनने वाली कई सारी चीजें बाजार में उपलब्ध हैं जो स्वाद में काफी लजीज होती हैं। हालांकि, इन्हें घर पर बनाने पर इनमें वो बाजार जैसा टेस्ट नहीं आ पाता। इन्हीं में से एक है चिली पोटैटो, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक लगभग सभी को पसंद आता है।
चिली पोटैटो को आप घर पर ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं। खास बात यह कि, आपके पोटैटो नर्म नहीं पड़ेंगे और ऐसे में आप एकदम क्रिस्पी चिली पोटैटो तैयार कर पाएंगे। इसके लिए किस सामग्री की जरुत होगी और क्या है इसे बनाने की विधि, आइए जानते हैं...
सामग्री आलू नमक अदरक और लहसुन का पेस्ट कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर काली मिर्च मक्के का आटा मैदा तेल कटा प्याज़ कटा हुआ लहसुन कटा हुआ अदरक कटा हुआ धनिया कटी हुई हरी मिर्च सोया सॉस रेड चिली सॉस कश्मीरी लाल मिर्च पेस्ट टमाटर केचप नमक काली मिर्च कटी हुई शिमला मिर्च पानी मक्के का आटा कटा हरा प्याज | मात्रा 5 1 छोटी चम्मच 1 छोटा चम्मच 1 छोटा चम्मच 1/4 छोटा चम्मच 3 बड़े चम्मच 3 बड़े चम्मच 2 बड़े चम्मच 1 1/4 कप 1 इंच डंठल वाला 3 से 4 1 छोटा चम्मच 1 छोटा चम्मच 1 बड़ा चम्मच 1 बड़ा चम्मच स्वादानुसार 1/4 छोटा चम्मच 1/4 कप 3 बड़े चम्मच 1 छोटा चम्मच आवश्यकतानुसार |
वीडियो क्रेडिट: Cook With Parul
Created On :   8 May 2023 2:47 PM IST