गणेश चतुर्थी रेसिपी: थोड़े से दूध से बनाएं 7 मिनट में 1 किलो लच्छेदार रबड़ी, प्रसाद पाकर मन हो जाएगा खुश

  • पूरे परिवार के लिए बनाएं मीठी-मीठी रबड़ी
  • दूध और ब्रेड से तैयार होने वाली बाजार जैसी स्वादिष्ट मिठाई
  • जानें बनाने की पूरी विधि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हम सभी के घरों में गणपति बप्पा की पूजा-आरती हर दिन हो रही है। ऐसे में कई बार समझ नहीं आता कि बप्पा को हर दिन किस चीज का भोग लगाया जाए। तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए बेहद आसान और सभी को पसंद आने वाली रेसिपी लेकर आए हैं। हम अक्सर रबड़ी बाजार से लेकर आते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आप मार्केट जैसी लच्छेदार रबड़ी घर पर ही बना सकते हैं। आप इस रेसिपी को एक बार जरूर ट्राई करें और भगवान गणेश को भोग लगाएं। तो चलिए जानते हैं हलवाई स्टाइल रबड़ी बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है।

यह भी पढ़े -सिर्फ 1 कप दूध से बनाएं पूरे परिवार के लिए क्रीमी कस्टर्ड आइसक्रीम, 1 मिनट में हो जाएगी चट्ट

सामग्री

पानी- 2-3 चम्मच

दूध फुल क्रीम- 1 लीटर

केसर दूध- थोड़ा

हरी इलायची- 2

चीनी- 6 बड़े चम्मच

सफेद ब्रेड- 2 स्लाइस

बादाम के बीज/चिरौंजी/चारोली- थोड़ा

पिस्ता- थोड़ा

बादाम- थोड़ा

गुलाब की पंखुड़ियां- थोड़ा

क्रेडिट- Masala Kitchen

यह भी पढ़े -राधा रानी के लिए बनाएं उनकी पसंदीदा दही अरबी, खाते ही हो जाएंगी प्रसन्न

Created On :   12 Sept 2024 12:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story