रेसिपी: मटन पाया सूप बनाने का आसान तरीका सीखें, रेसिपी तैयार करना है बेहद आसान
- मटन पाया सूप बनाना सीखें कुछ ही मिनटों में
- मटन पाया सूप की गेस्ट करेंगे तारीफ
- परिवारवालों से खिलाएं मटन पाया सूप
डिजिटल डेस्क, भोपाल। नॉन वेज खाने वालों के लिए मटन पाया सूप एक अच्छी डीस है। जिसे बोन सूप के नाम से भी जाना जाता हैं। मटन पाया सूप हर नॉन वेज रेस्टोरेंट में आसानी से मिल जाता है। इस रेसिपी के अंदर बहुत से पोषक तत्व और खनिज पदार्थ मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं। इसके अलावा पाया सूप के सेवन से बहुत सी समस्याओं से राहत भी मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाया सूप के फायदे क्या हैं और इसे किस तरह तैयार किया जा सकता है। ऐसे में आज हम आप को मटन पाया सूप बनाने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
सामग्री-
8 मटन का पाय
4 कम पानी
2 बड़ी इलाइची
1 प्याज बारीक कटा हुआ
2 चम्मच साबुत मसाले
अदरक
लहसुन का पेस्ट
स्वादानुसार नमक
1/2 चम्मच गरम मसाला
1/2 चम्मच हल्दी
आवश्यकतानुसार तेल
वीडियो क्रेडिट- Chef Ranveer Brar
Created On :   11 April 2024 10:14 PM IST