रेसिपी: इस ईद की मिठाई में बनाना चाहते हैं कुछ बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट, तो कुनाफा की इस रेसिपी को जरूर करें ट्राइ, सभी लोग मांगने लगेंगे रेसिपी!

  • ईद आने में ज्यादा दिन नहीं हैं बाकी
  • घर पर बनाएं टेस्टी कुनाफा
  • कुनाफा बनाने की सामग्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईद का त्योहार आने में ज्यादा दिन बाकी नहीं है। इस दिन सभी लोग एक दूसरे से मिलकर गले लगते हैं और शुभकामनाएं देते हैं। इस दिन सभी के घर दावत रखी जाती है। सभी मेहमान एक दूसरे के घर मिलने जाते हैं। अगर आप अपने घर पर दावत रखते हैं और मीठे में कुछ अच्छा, स्वादिष्ट और हटके बनाना चाहते हैं तो बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए कुनाफा की आसान रेसिपी लेकर आए हैं। इसको बना लेंगे तो मेहमान रेसिपी बिना पूछे घर से नहीं जाएंगे। तो चलिए इस कुनाफा को बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कुनाफा बनाने के लिए सामग्री

250 एमएल दूध

2 चम्मच चीनी

2 चम्मच कॉर्न फ्लोर

¼ चम्मच वेनिला एसेंस

4 क्यूब्स क्रीम चीज़

½ कप पानी

½ कप चीनी

1 चम्मच केवड़ा जल

350 ग्राम सेंवई

½ कप मक्खन

1/8 चम्मच ऑरेंज फ़ूड कलर

मक्खन से चिकना करें

पिस्ता पाउडर

वीडियो क्रेडिट- Cooking with Benazir

Created On :   25 March 2025 11:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story