रेसिपी: मिल्क पाउडर से झटपट बनाएं दूध के सॉफ्ट-सॉफ्ट पेड़े, सिर्फ इस एक सामग्री से आ जाएगा मार्केट वाला स्वाद
By - Bhaskar Hindi |6 Dec 2024 6:00 PM IST
- घर पर बनाएं स्वादिष्ट मिल्क मिठाई
- मेहमानों का जरूर कराएं मुंह मीठा
- जानें सिंपल रेसिपी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। हम सभी के घरों में ज्यादातर बाहर से ही मिठाई आती है। फिर चाहे कोई त्योहार हो या पार्टी। लेकिन आज हम आपके लिए एक बेहद आसान रेसिपी लेकर आए हैं जिससे आप झटपट मिठाई बना सकते हैं। बस एक बार इस मिठाई से परिवार और मेहमानों का मुंह मीठा करवा दिया तो बाहर से मिठाई लाना भूल ही जाएंगे। हममें से ज्यादार लोगों को मिल्क मिठाई बेहद पसंद होती है। इसलिए आज जानेंगे कि मिल्क पाउडर से इंस्टेंट पेड़े कैसे बना सकते हैं?
सामग्री
देसी घी - 2 बड़े चम्मच
दूध - 1 कप (225 मिली)
दूध पाउडर - 2 कप (250 ग्राम)
चीनी पाउडर - 1/2 कप (75 ग्राम)
इलायची - 4 दरदरी पिसी हुई
पिस्ता कतरन (Pistachio Flakes)
क्रेडिट- NishaMadhulika
Created On :   6 Dec 2024 5:57 PM IST
Next Story