रेसिपी: गर्मी से चाहिए तुरंत राहत तो, इस रेसिपी से बनाएं सत्तू का शरबत
- गर्मी में बेहद फायदेमंद सत्तू का शरबत
- इस रेसिपी से बनाएं सत्तू का शरबत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर गर्मी में खुद को हेल्दी और फिट रहना है तो पीजिए सत्तू का शरबत। इसे नमकीन और मीठा दोनों तरीके से बनाया जाता है। गर्मियों में सत्तू खाना या शरबत बनाकर पीना बहुत फायदेमंद है। ये हाजमा अच्छा रखता साथ ही इसमें सभी जरूरी पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं। गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए सत्तू का शरबत बहुत फायदेमंद है। ये सत्तू काले चने को भूनने के बाद पीस कर तैयार किया जाता है। इसमें प्रोटीन के अलावा फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। सत्तू का शरबत आप कई तरह से तैयार करके पी सकते हैं।
यह भी पढ़े -इस मदर्स डे अपनी मां के लिए बनाएं कप केक, इस आसान रेसिपी से
सामग्री:
चना सत्तू - 1 कप (100 ग्राम)
नीबू - 2
पिसी हुई चीनी - 2 बड़े चम्मच
ताज़ी पुदीना की पत्तियां - 6 से 7
यह भी पढ़े -इस मैंगो सीजन ट्राई करें फेमस महाराष्ट्रियन डिश अमरखंड, यहां जानिए पूरी रेसिपी
हरी मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई)
भुना जीरा पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
काला नमक - 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
नमक - 1/4 छोटी चम्मच से कम या स्वादानुसार
वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika
यह भी पढ़े -मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मां के लिए बनाएं स्पेशल चॉकलेट स्ट्रॉबेरी केक, यहां जानिए पूरी विधि
Created On :   13 May 2024 5:57 PM IST