रेसिपी: सिंपल खिचड़ी खाकर हो गए है बोर, तो घर में बनाएं रेस्टॉरेंट स्टाइल में ये टेस्टी खिचड़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घर से दूर रहने वाले लोग ज्यादातर खाने में खिचड़ी या दाल चावल बनाकर खाते हैं। लेकिन इस तरह की सिंपल खाना खाकर परेशान हो गए है। हम आपके लिए स्पाइसी और मासालेदार खिचड़ी रेसिपी के बारें में बताने जा रहे हैं। इस सर्दी के मौसम के लिए ये खिचड़ी बेस्ट रहेगी। दरअसल, इस खिचड़ी को दाल खिचड़ी कहा जाता है। इसे रेस्टॉरेंट स्टाइल में बनाकर जरूर खाएं। इस रेसिपी की बनाने की विधि बेहद ही असान है।
सामाग्री
1. घी 1 चम्मच
2. प्याज कटा हुआ
3. लहसुन 1 चम्मच पेस्ट
4. अदरक 1 इंच कटा हुआ
5. हरी मिर्च 1-2 कटा हुआ
6. लाल मिर्च कटा हुआ
7. टमाटर 1
8. नमक स्वादानुसार
9. हल्दी पाउडर 1/4 चम्मच
10. कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच
11. धनिया पाउडर 1 चम्मच
12. गरम मसाला 1/2चम्मच
13. आमचूर पाउडर 1/2 चम्मच
14. कसूरी मेथी एक चुटकी
15. नींबू का रस 1/2 चम्मच
16. हरा धनिया कटा हुआ
वीडियो क्रेडिट- YourFoodLab
Created On :   5 Dec 2023 6:26 PM IST