रक्षाबंधन 2024: मुंह मीठा करने से तबियत बिगड़ने का है डर तो, इस रक्षाबंधन पर बनाएं शुगर फ्री कोकोनट डेट बॉल्स

  • मुंह मीठा करने से तबियत बिगड़ने का है डर
  • इस रक्षाबंधन पर बनाएं शुगर फ्री कोकोनट डेट बॉल्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षाबंधन को आने में कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इस त्यौहार को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। सभी लोगों ने इस त्यौहार की तैयारियां शूरू कर दी हैं। रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। यह दिन हर भाई बहन के लिए बेहद ही खास होता है। वहीं भारत में कोई भी त्यौहार बिना मुंह मीठा किए पूरा नहीं होता है। रक्षाबंधन पर बहुत सारी मीठाईयां आती हैं। लेकिन आज कल हर दूसरा इंसान शुगर की गंभीर बीमारी से परेशान है ऐसे में किसी भी त्यौहार पर उन लोगों को मीठा खाने से बचना पड़ता है लेकिन आज हम आपके लिए शुगर फ्री कोकोनट डेट बॉल्स की शानदार रेसिपी लेकर आएं हैं जिसे आप घर पर बना कर तैयार कर सकते हैं और जी भर कर इसे खा सकते हैं। इसे बनाने के लिए मात्र तीन चीजों की जरूरत होती है।

यह भी पढ़े -कपिल शर्मा ने श्री श्री रविशंकर के 'आश्रम' में किया आध्यात्मिक प्रवास, शेयर किये वीडियो

सामग्री :

खजूर

सूखा नारियल/कुचला हुआ खोपरा आधा कप

दूध आधा कप

वीडियो क्रेडिट- Food Paradise

यह भी पढ़े -हिंदी सिनेमा के प्रतिष्ठित व मधुर धुनों की पुरानी यादों को ताजा करने लिए जीनत अमान तैयार

Created On :   17 Aug 2024 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story