रेसिपी: अब बनाएं बेकरी जैसा सॉफ्ट फ्रूट केक घर पर, क्रिसमस का मजा हो जाएगा दोगुना

  • क्रिसमस की तैयारियां हो गई हैं शुरू
  • इस बार बाहर से न लाएं केक
  • जानें बिना अंडे का केक बनाने की विधि

डिजिटल डेस्क, भोपाल। ज्यादातर लोगों को केक काटकर सेलिब्रेट करना पसंद होता है। लेकिन मार्केट जैसा सॉफ्ट केक बनाना मुश्किल लगता है। अब इसमें परेशानी वाली कोई बात नहीं है। हम आपके लिए केक की एक आसान रेसिपी लाए हैं जो आप बिना अंडे और ओवन के घर पर ही बना सकते हैं। इसको बनाना बेहद आसान है। आप आराम से घर पर केक बना के सभी लोगों के साथ मिलकर आनंद ले सकते हैं। एक बार इसको घर पर बना लिया तो बाहर के केक को मिस नहीं करेंगे। तो चलिए जानते हैं टेस्टी केक बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है।

प्लम केक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

1 बड़ा चम्मच काली रेजिन

1 छोटा चम्मच हरी टूटी फ्रूटी

1 छोटा चम्मच लाल टूटी फ्रूटी

2 छोटा चम्मच बादाम

1 बड़ा चम्मच पीली रेजिन

1 बड़ा चम्मच खरबूजे के बीज

1 छोटा चम्मच पीली टूटी फ्रूटी

सजावट के लिए

लाल, हरी और पीली टूटी फ्रूटी

काजू, बादाम और काली रेजिन

पिसे हुए मसाले

4 लौंग

1 दालचीनी की स्टिक

1 छोटा जायफल

1 बड़ा चम्मच चीनी

1/2 कप चीनी

1/2 कप पानी

1/2 कप संतरे का रस

1/4 कप रिफाइंड तेल

1/4 कप दूध

1 कप मैदा

3 बड़ा चम्मच दूध पाउडर

1 चुटकी नमक

1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा

1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर

1/2 छोटा चम्मच वेनिला एसेंस

1/2 छोटा चम्मच सिरका

क्रेडिट- Shameem's kitchen

Created On :   15 Dec 2024 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story