रेसिपी: 1 कप सूजी और आलू से झटपट बनाएं टेस्टी-क्रिस्पी नाश्ता, पूरे परिवार का दिल हो जाएगा खुश

  • बनाएं संडे का परफेक्ट नाश्ता कुछ ही मिनटों में
  • बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको आएगा पसंद
  • जानें आलू-सूजी से बनी स्वादिष्ट डिश की सामग्री

डिजिटल डेस्क, भोपाल। संडे के दिन हर किसी के घर कुछ ना कुछ डिफरेंट जरूर बनता है। ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी ये है कि हर संडे को ऐसा क्या बनाया जाए जो खाने में भी स्वादिष्ट हो और बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आए। अगर आप भी कन्फ्यूज्ड हैं तो हम आपके लिए आलू और सूजी से बना टेस्टी और क्रिस्पी स्नेक लेकर आए हैं। ये बनाने में बेहद आसान है। आलू से बने इस नाश्ते को तैयार करने के लिए आपको मात्र एक कप सूजी की जरूरत होगी। ये नाश्ता बच्चों के साथ-साथ बड़ों का भी दिल जीत लेगी। तो चलिए जानते हैं मार्केट जैसी इस डिश को बनाने के लिए किन सामग्री की जरूरत पड़ती है।

यह भी पढ़े -कुछ ही मिनटों में घर पर बनाएं टेस्टी स्टफ्ड काजू कतली, बाजार से मिठाई लाना भूल ही जाएंगे

सूजी के आटे के लिए सामग्री

1 कप बारीक सूजी

1 बड़ा चम्मच तेल

1.5 कप पानी

1/2 छोटा चम्मच अजवाइन

1 छोटा चम्मच नमक

मसाला के लिए सामग्री

3 उबले आलू

2 बड़ा चम्मच तेल

एक चुटकी हींग

1 छोटा चम्मच जीरा

1 छोटा चम्मच धनिया के बीज

1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर

1 नमक

2 - 3 कटी हरी मिर्च

1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर

धनिया पत्ती

बीमा के लिए सामग्री

3 बड़ा चम्मच मैदा

1/2 छोटा चम्मच नमक

1/2 छोटा चम्मच कलौंजी

1/2 छोटा चम्मच तिल

1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च के टुकड़े

धनिया पत्ती

आवश्यकतानुसार पानी

क्रेडिट- bharatzkitchen HINDI

यह भी पढ़े -बप्पा को भोग लगाना चाहते हैं कुछ खास तो, घर पर बनाएं बिल्कुल आसान और स्वादिष्ट चॉकलेट मोदक

Created On :   23 Sept 2024 11:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story