रेसिपी: इस क्रिसमस घर पर बनाना चाहते हैं कुछ टेस्टी और फ्लफी, तो ट्राई करें इस डोराकेक की रेसिपी को, सब बच्चे हो जाएंगे खुश
- घर पर बनाएं डोराकेक
- बच्चे खाएंगे शौक से
- डोरा केक बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, भोपाल। डोरेमॉन तो ज्यादातर लोगों ने देखा ही होगा। साथ ही ये बच्चों का भी फेवरेट है। क्योंकि डोरेमॉन एक ऐसा कार्टून है जिसको बच्चों से लेकर बड़े सब देखते हैं। आपने देखा होगा कि डोरेमॉन का पसंदीदा फूड डोराकेक है। जो वो बहुत मजे से खाता है। अगर आप भी डोराकेक खाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल आराम से उसको घर पर बना सकते हैं। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए आपको ओवन और अंडे का इस्तेमाल करना पड़ेगा। तो बता दें कि ऐसा नहीं है। आज हम आपको डोराकेक की आसान सी रेसिपी बताने वाले हैं। वो भी बिना अंडे और ओवन के। तो चलिए जानते हैं डोराकेक की आसान सी रेसिपी और सामग्री के बारे में। जिसको खाकर बच्चे बहुत ज्यादा खुश हो जाएंगे।
सामग्री
1 कप गेहूं का आटा
1/2 कप पिसी चीनी
1/2- छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
1/4- कप दूध पाउडर (वैकल्पिक)
1- बड़ा चम्मच शहद
1- कप दूध
न्यूटेला
क्रेडिट- Bristi Home Kitchen
Created On :   7 Dec 2024 7:01 PM IST