रेसिपी: नाश्ते में बनाना चाहते हैं कुछ टेस्टी और हटके, तो इस दही तड़का सैंडविच को करें ट्राई, बच्चे हो जाएंगे खुश, करेंगे बार-बार बनाने की जिद
- नाश्ते में बनाना है कुछ ज्यादा टेस्टी
- इस दही तड़का सैंडविच को करें ट्राई
- दही तड़का सैंडविच बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विंटर वैकेशन चल ही रहे हैं। ऐसे में रोज बच्चों को कुछ ना कुछ अच्छा और यूनीक नाश्ता चाहिए होता है। अगर आप रोज-रोज नाश्ता बनाकर बोर हो गए हैं, या एक ही जैसा नाश्ता बनाकर बोर हो गए हैं। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसे नाश्ते की रेसिपी जिसको बनाना बहुत ही ज्यादा हटकर तो है ही। इसका स्वाद भी बहुत ही ज्यादा अलग है। जिसको खाकर सभी लोग बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हो जाएंगे। साथ ही बच्चे तो बहुत ही ज्यादा खुश हो जाएंगे। अगर आप इस टेस्टी रेसिपी को बनाना चाहते हैं तो चलिए इसको बनाने की सामग्री और विधि जानते हैं।
दही तड़का सैंडविच बनाने के लिए सामग्री
1 किलो दही
2 बड़े चम्मच पिसी चीनी
¼ कप प्याज बारीक कटा हुआ
¼ कप शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ
¼ कप टमाटर बारीक कटा हुआ
¼ कप स्वीट कॉर्न
¼ कप गाजर कद्दूकस किया हुआ
2 बड़े चम्मच ताजा धनिया
1 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
¼ चम्मच काली मिर्च पाउडर
1 चम्मच लाल मिर्च के टुकड़े
स्वादानुसार नमक
14 ब्रेड स्लाइस
4-5 बड़े चम्मच हरी चटनी
खाना पकाने के लिए घी
राई
कुछ करी पत्ते
वीडियो क्रेडिट- Aarti Madan
Created On :   14 Jan 2025 6:14 PM IST