मानसून के सुहावने मौसम में लें क्रिस्पी कॉर्न, यहां जानिए इसे बनाने की आसान रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डीप-फ्राइड, बैटर-कोटेड कॉर्न तब से भारत में काफी पॉपुलर हो गए हैं, जब से इसे बीबीक्यू नेशन नाम की एक फेमस रेस्टोरेंट चेन ने ऐपेटाइजर के रूप में परोसना शुरू किया है। मानसून के सुहावने मौसम में इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है।
इस स्वादिष्ट व्यंजन को चाय या कॉफी के साथ शाम के नाश्ते के रूप में भी परोसा जा सकता है। डिश को अधिक पौष्टिक और स्वादिष्ट बनाने के लिए आप इसमें बारीक कटा प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च भी डाल सकते हैं। यह कॉर्न डिश किटी पार्टी, जन्मदिन, डेट नाइट, बुफे पार्टी या किसी अन्य विशेष अवसर के लिए परफेक्ट है। बच्चे हों या बड़े, यह रेसिपी सभी को जरूर पसंद आएगी। आइये जानते है इसे बनाने की आसान रेसिपी -
सामग्री
स्वीट कॉर्न - 1 कप
मक्के का आटा - 2 बड़े चम्मच
नमक स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
तेल
सर्व करने के लिए
हरी मिर्च - 2
हरा धनिया - 1 से 2 टेबल स्पून
नीबू - 1/2 या 1 छोटी चम्मच नीबू का रस
वीडियो क्रेडिट - NishaMadhulika
Created On :   31 July 2023 6:25 PM IST