रेसिपी: क्रिसमस में घोलें मिठास, घर पर बनाएं केवल दो मिनट में बिल्कुल टेस्टी और चॉकलेटी चॉको लावा केक
- चॉको लावा केक बनाएं मग में
- अपनी क्रेविंग्स को भी करें दूर
- चॉको लावा केक बनाने की सामग्री
डिजिटल डेस्क, भोपाल। क्रिसमस का त्योहार आने वाला है। इस त्योहार में लाइट्स लगाई जाती हैं, तरह-तरह के केक्स और मिठाईयां खाई जाती हैं। अगर आप भी अपने घर पर कुछ बनाना चाहते हैं लेकिन बनाना नहीं आता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए चॉको लावा केक की ऐसी आसान रेसिपी लाए हैं जो सिर्फ दो मिनट में बनकर तैयार हो जाएगी। आज हम आपके लिए लाए हैं मग चॉको लावा केक की आसान रेसिपी। ये रेसिपी आसान होने के साथ-साथ टेस्टी और चॉकलेटी है। जिससे आपकी क्रेविंग भी आराम से शांत हो सकती है। चलिए इस चॉको लावा केक की आसान रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।
चॉको लावा केक बनाने के लिए सामग्री
2 बड़े चम्मच चीनी पाउडर
1 बड़ा चम्मच तेल
4 बड़े चम्मच मैदा
1 छोटा चम्मच कोको पाउडर
1/4 दो बेकिंग पाउडर
1 चुटकी बेकिंग सोडा
5 बड़े चम्मच दूध
डेयरी दूध
वीडियो क्रेडिट- Bristi Home Kitchen
Created On :   10 Dec 2024 6:55 PM IST