आलू खा खा कर हो गए हैं बोर तो, इस तरह से बनाएं इंटरेस्टिंग स्पाइसी चिली पोटैटो

https://youtu.be/LPKsTH64dh0डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुकिंग करते समय आलू का इस्तेमाल करना कॉमन होता है। हमारे देश में हर सब्जी में आलू एड करके बना दिया जाता है। टेस्टी डिश तैयार करने से लेकर स्नैक्स सर्व करने के लिए कई लोग आलू का उपयोग करते हैं। वहीं आलू बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी को पसंद होता है। लेकिन क्या आप आलू खा खा कर बोर हो गए हैं। तो आज हम आपको लिए आलू की एक इंटरेस्टिंग रेसिपी लेकर आए हैं जिससे आपने अक्सर होटल में खाया होगा। वहीं कुछ लोगों का फेवरेट भी होग। इसका नाम हैं आलू से बनी चिली पोटैटो। लेकिन क्या आप घर पर चिली पोटैटो बनाने की रेसिपी जानते हैं। जी हां, अगर आप चाहें तो मिनटों में घर पर चिली पोटैटो तैयार कर सकते हैं हमारी इस रेसिपी से-

सामग्री-

आलू - पानी में 4 मध्यम आकार के

नमक - 2 छोटे चम्मच

पानी - 4 कप

मैदा / मैदा - 1 बड़ा चम्मच

चावल का आटा - 1 बड़ा चम्मच पिसा हुआ

मैदा / मैदा - 1/4 कप

चावल का आटा - 1/4 कप

नमक - स्वादानुसार

पानी - गाढ़ा बैटर बनाने के लिए

तेल - तलने के लिये

तिल के बीज - 1 बड़ा चम्मच

तेल - 2 बड़े चम्मच

लहसुन - 4-5 कलियां

हरी मिर्च - 2-3 चीरा लगा लें

तिल - 1 छोटा चम्मच कच्चा

प्याज - 1 छोटा कटा हुआ

शिमला मिर्च - 1/2 छोटी कटी हुई

नमक - 1/2 छोटा चम्मच

चीनी - 1/2 छोटा चम्मच

सोया सॉस - 1 छोटा चम्मच (हल्का)

रेड चिली सॉस - 1 बड़ा चम्मच

टमाटर केचप - 1 बड़ा चम्मच

काली मिर्च 1/2 छोटा चम्मच लेकिन

पानी - 1/2 कप

मकई का आटा - 1 छोटा चम्मच + पानी - 3 बड़े चम्मच

हरा प्याज - 1/4 कप

शहद - 2-3 बड़े चम्मच

वीडियो क्रेडिट- CookingShooking Hindi

Created On :   13 Jun 2023 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story