रेसिपी: सिर्फ10 मिनट में बाजार जैसी रंग-बिरंगी मिठाई बनाने का नया और आसान तरीका, बच्चे हो जाएंगे खुश
- घर की बनी मिठाई से करें त्योहार का मजा दुगना
- ऐसी मिठाई ना तो कभी देखी होगी ना ही खाई होगी
- जानें बनाने की पूरी विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अक्टूबर के महीने में कई त्योहार आने वाले हैं ऐसे में हम सभी के घरों में मार्केट से खूब मीठाई आएगी। लेकिन क्यों ना इस बार आप अपने हाथों से मिठाई बनाएं? हममें से काफी लोगों को ऐसा लगता है कि मिठाई बनाने में बहुत ज्यादा समय लगता है और इसे बनाना भी मुश्किल होता है। आपकी यही सोच को बदलने के लिए आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिसे केवल और केवल 10 मिनट में तैयार किया जा सकता है। आपके परिवार और मेहमानों को ये मिठाई बेहद पसंद आने वाली है। ये मिठाई टेस्ट में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ देखने में भी काफी अनोखी है। ये इतनी अलग है कि आपने ऐसी मिठाई ना तो कभी खाई होगी और ना ही कभी देखी होगी। तो चलिए जानते हैं इस टेस्टी मिठाई बनाने की सामग्री।
यह भी पढ़े -थोड़े से दूध से बनाएं 7 मिनट में 1 किलो लच्छेदार रबड़ी, प्रसाद पाकर मन हो जाएगा खुश
सामग्री
80 ग्राम नारियल पाउडर
काजू, बादाम (सजावट के लिए)
60 ग्राम चीनी
3 टेबलस्पून मिल्क पाउडर
140 ग्राम मिल्क पाउडर
60 ग्राम चीनी पाउडर
2 टेबलस्पून तेल
गुलाब एसेंस
फूड कलर (इच्छा अनुसार)
क्रेडिट- The Tasty Classics
Created On :   16 Sept 2024 3:56 PM IST