वाईएसआर कांग्रेस के सांसद की पत्नी और बेटे का अपहरण, पुलिस ने सुरक्षित रिहा कराया

वाईएसआर कांग्रेस के सांसद की पत्नी और बेटे का अपहरण, पुलिस ने सुरक्षित रिहा कराया
YSR Congress MP and his family members with Chief Minister Jagan Mohan Reddy.
डिजिटल डेस्क, विशाखापत्तनम। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद एमवीवी सत्यनारायणा की पत्नी, बेटी और ऑडिटर को पुलिस ने अपरहणकर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित छुड़ा लिया। इस घटना के दौरान सांसद विशाखापत्तनम में नहीं थे। दरअसल, सांसद की पत्नी ज्योति और पुत्र शरद को एक गैंग ने अगवा करके एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। जब सांसद के करीबी और ऑडिटर जी वेंकटेश्वर राव रुपए देने पहुंचे तो उन्हें भी अगवा कर लिया गया।

विशाखापत्तनम के पुलिस कमिश्नर त्रिविक्रम वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के कुछ घंटे के अंदर ही तीनों को सुरक्षित रिहा करा लिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कुछ पुलिस अधिकारियों को हल्की चोटें आई हैं। ये पता नहीं चल सका है कि सांसद की पत्नी और बेटे को कब अगवा किया गया। लेकिन, गुरुवार को ऑडिटर के अगवा होने की सूचना मिली।

पुलिस ने हेमंत कुमार समेत दो लोगों को घटना में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर ऑपरेशन चलाया और तीनों अगवा हुए लोगों को एलुरु-अमलापुरम हाईवे पर सुरक्षित रिहा करवाया। इस दौरान पुलिस की एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Jun 2023 10:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story